पटना, जून 18 -- जन सुराज ने मुजफ्फरपुर कांड को लेकर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का इस्तीफा मांगा है। ऐसा न करने पर पार्टी ने उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। बुधवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग लड़की के साथ हुई दुष्कर्म की घटना बेहद शर्मनाक है। उसके बाद पीएमसीएच की लापरवाही असंवेदनशीलता को दर्शाती है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर प्रो. रामबली चंद्रवंशी, किशोर कुमार, नरेंद्र प्रसाद मंडल और इंदु सिन्हा भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...