पटना, सितम्बर 30 -- जन सुराज ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में मंगलवार को राजभवन में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल उनके प्रधान सचिव से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती, प्रदेश महासचिव किशोर कुमार मुन्ना, रामबली चंद्रवंशी शामिल थे। पार्टी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र भी उन्हें सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने बताया कि समय मिलने के बावजूद राज्यपाल से मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने सम्राट चौधरी को तत्काल उपमुख्यमंत्री पद से हटाने, हत्या और जलसाजी के मामले में तुरंत गिरफ्तार करने और पूरे मामले का उच्च न्यायालय की निगरानी में निष्पक्ष अन्वेषण कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की...