मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मतदान के बाद जन सुराज के नेताओं व कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार वोटिंग की समीक्षा की जा रही है। इसमें देखा जा रहा है कि किस इलाके में पार्टी का हाल बेहतर रहा और कहां नहीं। पार्टी के मुजफ्फरपुर नगर सीट से उम्मीदवार डॉ. एके दास ने बताया कि मतदान की समीक्षा को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है। इसमें जिला और महानगर इकाई के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान हर एक बूथ पर हुई वोटिंग की जानकारी ली गई है। डॉ. दास ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार पार्टी ने 15 काउंटिंग एजेंट नियुक्त किए हैं। इसके अलावा दो और एजेंट नियुक्त किए गए हैं जो ईवीएम की निगरानी करेंगे। दोनों एजेंट रविवार को बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर भी गए थे। उन्होंने बताया कि जनता ने ईवीएम पर अपना बटन ...