भभुआ, अक्टूबर 15 -- प्रेसवार्ता में बोले, कैमूर जिला बनेगा विकास और परिवर्तन का मॉडल 18 अक्टूबर को जैनेंद्र दाखिल करेंगे नामांकन पत्र और होगी जनसभा (पेज चार) भभुआ, नगर संवाददाता। जन सुराज पार्टी ने भभुआ विधानसभा क्षेत्र से नगर परिषद के पूर्व सभापति जैनेंद्र आर्य को प्रत्याशी घोषित किया है। बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा की गई। इस मौके पर समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। जैनेंद्र आर्य ने कहा कि वह जन सुराज परिवार और प्रशांत किशोर के प्रति आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने उनपर भरोसा किया और जनता की सेवा करने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि वह संगठन और जनता के हर विश्वास पर खरा उतरेंगे। भभुआ को विकास की नई दिशा देंगे। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को वह अपना नामांकन करेंगे और उसी दिन जनसभा होगी। उन्होंने कह...