सीवान, नवम्बर 16 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। जिले की आठों विधानसभा सीटों पर 2025 का चुनाव इस बार कई मायनों में अलग रहा। पहली बार जनसुराज पार्टी ने संगठित रूप से अपने उम्मीदवार उतारे और हर सीट पर 3 से 10 हजार के बीच वोट हासिल किए। भले ही ये वोट उन्हें जीत के करीब न ले जा पाए, लेकिन सामाजिक समीकरण बिगाड़कर कई सीटों पर मुकाबला एकतरफा से त्रिकोणीय हो गया। एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला जिस जगह तय माना जा रहा था, वहां जनसुराज के वोटों ने जीत के अंतर को प्रभावित किया। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि जनसुराज ने हर सीट पर किसी न किसी जातीय समूह को साधने की कोशिश की-मुसलमान, यादव, भूमिहार, दलित, ब्राह्मण, राजपूत और इसी जातीय संतुलन ने वोट बंटवारे का रास्ता बनाया। सीवान विधानसभा: मुस्लिम वोटों में सेंध, राजद को नुकसान सीवान सीट पर जनसुराज के इ...