मुंगेर, जुलाई 14 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। रविवार को नगर के महादेवपुर स्थित जन सुराज कार्यालय मे जन सुराज पार्टी के तत्वावधान में बिहार बदलाव सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अवधेश यादव ने किया। जबकि सभा के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश जन सुराज कोर कमेटी के सदस्य सुखदेव यादव विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर राज्य कोर कमेटी के सदस्य सुखदेव यादव ने कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार की जनता जात-पात, धर्म, मंदिर-मस्जिद और झूठे वादों के जाल से बाहर निकले और अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करे। यह चुनाव पांच किलो अनाज के लिए नहीं, बल्कि रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवस्था परिवर्तन के लिए होगा। उन्होंने कहा कि हर प्रखंड और गांव में जनता बदलाव की मांग हो रही है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर केवल...