बिहारशरीफ, जुलाई 10 -- बिहारशरीफ। जन सुराज के जिला पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज पर पिछले 25 वर्षों से कब्जा कर रखा है। जिला अभिमान समिति संयोजक संजीव कुमार, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार और प्रवक्ता चंद्र उदय कुमार ने बताया कि कॉलेज के संस्थापक सरदार मोलेश्वर सिंह थे और उनके पुत्र करतार सिंह व गुरुदयाल सिंह ट्रस्टी थे, जिन्हें ट्रस्ट से बाहर कर दिया गया। राजद की भूमिका भी संदिग्ध रही है, क्योंकि कब्जे की शुरुआत उसी दौर में हुई। जन सुराज ने कॉलेज का मालिकाना हक मूल ट्रस्टियों को लौटाने, हत्या की दोबारा जांच और जायसवाल से इस्तीफे की मांग की है। मौके पर पूनम सिन्हा, विपिन यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...