जमुई, दिसम्बर 15 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। रविवार को प्रखंड अध्यक्ष काजल कुमार काजू की देखरेख में जन सुराज नेता सह प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. नीलेंदु दत्त मिश्रा द्वारा विधानसभा चुनाव उपरांत कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर बैठक में झाझा विधानसभा क्षेत्र से आए जन सुराज के कार्यकर्ताओं का डॉ नीलेंदु दत्त मिश्र ने स्वागत किया। इस दौरान झाझा विधानसभा क्षेत्र वासियों का चुनाव में मिले जन समर्थन पर उनका आभार प्रकट किया। बैठक के दौरान जन सुराज नेता डॉ. मिश्र ने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि चुनाव में जय पराजय राजनीति का अहम हिस्सा है। इससे हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है। हम सभी बिहार बदलाव एवं प्रशांत किशोर के बिहार एवं बिहारियों के प्रति जन सुराज के विजन को जन जन तक पहुंचकर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया ...