सासाराम, मई 16 -- डेहरी, एक संवाददाता। आंबेडकर चौक पर जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य समीर कुमार के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर्नल सोफिया कुरेशी पर पिछले दिनों मध्य प्रदेश के मंत्री द्वारा दिए गए अमर्यादित बयान का कड़ा विरोध दर्ज करते हुए जुलूस निकालकर पुतला दहन किया। कर्पूरी चौक से मुख्य बाजार होते हुए पार्टी कार्यकर्ता अंबेडकर चौक पहुंचे। जहां मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। समीर कुमार ने विजय शाह के बयान पर आक्रोश जताते हुए कहा कि ऐसे घटिया किस्म के लोगों की इतनी हिम्मत कैसे हो जाती है, जो देश की सेना पर ऐसे बयान देने के बाद भी मंत्री पद पर बने रहते हैं। देश की सेना किसी जाति और धर्म की नही होती वो देश की होती है। लोगों ने आक्रोश के साथ भाजपा के मंत्री का पुतला ...