जमुई, नवम्बर 10 -- गिद्धौर, निज संवाददाता झाझा विद्यान सभा से जन सुराज के उम्मीदवार डॉ. नीलेंदु दत्त मिश्र ने गिद्धौर के पतसंडा पंचायत में जन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने झाझा विधानसभा अंतर्गत गिद्धौर के पतसंडा कोल्हूआ, गंगरा, सेवा, पूर्वी गूगलडीह, रतनपुर, कुंधुर मौरा आदि पंचायतों के विभिन्न गांवों का दौरा कर घर घर जाकर मतदाताओं को 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में क्रमांक संख्या 06 स्कूल का बस्ता को अपना जन समर्थन देने के लिए मतदाताओं से जन आशीर्वाद मांगा। इस दौरान जनसंपर्क अभियान में सैकड़ों समर्थकों का हुजूम डॉ. मिश्र के साथ देखने को मिला। मौके पर उन्होंने कहा कि सामाजिक राजनीति में जनसेवा सर्वोपरि है। आप अपने भविष्य के लिए आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को प्रदेश में रोजगार आत्मनिर्भरता नारी सम्मान को आगे ले जाने की नये सो...