बक्सर, जुलाई 10 -- बक्सर। किशनगंज मेडिकल कॉलेज मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर जन सुराज लगातार हमलावर है। गुरुवार को पार्टी के जिलाध्यक्ष दिवाकर पाठक और जिला मुख्य प्रवक्ता अजय मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जायसवाल और भाजपा पर जमकर हमला बोला और उनसे इस्तीफे की मांग की। दिवाकर पाठक ने कहा कि किशनगंज के माता गुजरी मेडिकल कॉलेज के संस्थापक सरदार मोलेश्वर सिंह थे। उनके पुत्र करतार सिंह (आजीवन ट्रस्टी) और गुरुदयाल सिंह ट्रस्टी बनाए गए थे। पर दिलीप जायसवाल ने ट्रस्ट एक्ट, रजिस्ट्रेशन एक्ट का उल्लंघन कर उन्हें धोखे से ट्रस्टी पद से हटा दिया। फिर स्वयं कॉलेज के डायरेक्टर बन गए, जिसमें एक समय वे क्लर्क हुआ करते थे। वहीं जिला मुख्य प्रवक्ता अजय मिश्रा ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पिछले 25 वर्षों से गैरक...