मोतिहारी, अक्टूबर 11 -- सिकरहना, निसं। ढाका विधानसभा जन सुराज के प्रत्याशी डॉ. एल बी प्रसाद ने कहा कि जन सुराज के सिद्धांतों व प्रशांत किशोर के नेतृत्व में वे बिहार के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जन सुराज सिर्फ एक पार्टी नहीं, बल्कि लोगों की आवाज और व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन है। पार्टी का प्रत्याशी बनाये जाने के बाद पहली बार डॉ. एल बी प्रसाद ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि वे हर घर तक जन सुराज के मुद्दे, विचार और संकल्प को लेकर जायेंगे। वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता दोनों पार्टी से इस बार मुक्ति चाहती है। प्रेसवार्ता में पार्टी नेता जयमंगल कुशवाहा, बीर प्रसाद महतो, पवन सिंह, इरशाद हुसैन, शशिरंजन शर्मा, शब्बीर आलम मौजूद थे। ...