छपरा, मई 20 -- गड़खा, एक संवाददाता। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के पैतृक गांव नारायणपुर पहुंचे। उन्होंने शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में उन्होंने शहीद के परिजनों से भेंट कर उनकी हिम्मत और बलिदान को नमन किया। साथ ही परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कहा कि मोहम्मद इम्तियाज ने देश की रक्षा करते हुए अपनी शहादत दी है। पूरा देश इनका कर्जदार है। मां भारती के सपूत मो इम्तियाज के शहीद होने से वे काफी मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार के लिए उनका दरवाजा हमेशा खुला है। जब भी कोई जरूरत महसूस हो बेहिचक उनके पास आयें। उनके साथ जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज...