पूर्णिया, जून 19 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत स्थित सार्वजनिक राम जानकी ठाकुरबाड़ी प्रांगण में जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। कार्यक्रम में पहुंचे कई दलों के कार्यकर्ताओं ने जन सुराज की सदस्यता भी ली। सदस्यता लेने वालों में बड़हरी स्टेट के शम्भू कुमार प्रमुख रूप से शामिल हैं। शम्भू कुमार अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्तमान सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने शराबबंदी को साफ नाकामयाब बताते हुए कहा कि इससे छोटे लोगों को नुकसान हुआ है और माफियाओं एवं भ्रष्ट अधिकारियों को फायदा हुआ है। इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर बना हुआ है। गरीबों को सताया जा रहा है और माफियाओं को फायदा पहुंच रहा है। कार्यक्रम को कटि...