सुपौल, जून 7 -- सुपौल , एक संवाददाता जन सुराज पार्टी के प्रदेश संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा इन दिनों संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से बिहार के अनुमंडल दौरे पर है। इसी क्रम में सुभाष कुशवाहा आज जिले के सुपौल अनुमंडल पहुंचे। जहां उन्होंने अनुमंडल अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, अनुमंडल संयोजक उमेश कुमार ठाकुर के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में जिला संगठन इकाई के वरीय पदाधिकारी समेत सदर अनुमंडल के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। जहां महासचिव सुभाष कुशवाहा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर वस्तिार पूर्वक चर्चा की । प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सुभाष कुशवाहा ने कहा कि जन सुराज बिहार की जनता के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप में तैयार है। जन सुराज की सोच अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है। आगामी चुनाव को देखते ...