जमुई, जून 15 -- जमुई । नगर संवाददाता शहर के सतगामा स्थित पार्टी कार्यालय में शनिवार को जन सुराज विस्तार सह सम्मान कार्यक्रम प्रदेश उपाध्यक्ष ललन यादव के अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्त्रम में जिले के संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में जन सुराज के अनुमंडल इकाई जमुई को समूह में वर्गीकृत किया गया। टीम ए जिसमें दिनेश कुमार, चंद्र भूषण महतो, राहुल अंसारी, अशोक यादव तथा राहुल चंद्रवंशी और टीम बी में हिमांशु शेखर सिंह, भूदेव रजक, वीना देवी, रमाकांत पासवान तथा इरफान आलम को शामिल किया गया। बैठक में जन सुराज विस्तार कार्यक्रम से जो नए कार्यकर्ता जुड़े थे उनको पिला गमछा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके बाद जिला संगठन पदाधिकारी को प्रदेश उपाध्यक्ष ललन यादव ने जन सुराज विस्तार कार्यक्रम को गांव गांव तक एवं जन सुराज के पां...