लखीसराय, जुलाई 18 -- चानन, निज संवाददाता। जन सुराज पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के जिला संयोजक सह प्रखंड उपाध्यक्ष रमलबीघा निवासी डा. शिवदानी शर्मा पर लोन दिलाने के नाम पर ढ़गी करने व मारपीट करने को लेकर चानन थाना में मामला दर्ज कराया गया है। चानन थानाध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि धनवह बेलदरिया निवासी मुसाफिर ठाकुर द्वारा लिखित आवदेन पर चानन थाना में मामला दर्ज किया गया है। मुसाफिर द्वारा दिए आवदेन में कहा गया कि लोन व काम दिलाने के नाम पर रमलबीघा निवासी डा. शिवदानी शर्मा को 29 हजार नगद राशि कुछ माह पहले दिया था। बुधवार के दिन पैसे मांगने के लिए जब उनके घर पर गया तो मेरे साथ मारपीट किया। मारपीट के दौरान गले से सोने का चैन भी छीन लिया और धमकी देते हुए कहा कि जहां जाना है, जाओं हमको थाना पुलिस से डर नहीं लगता है। इधर इस बाबत जन सुराज पार्...