नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- Bihar Election 2025: पटना में आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के कई उम्मीदवारों को डराकर, फुसलाकर और यहां तक कि गृह मंत्री अमित शाह ने अपने साथ बैठाया, ताकि वे चुनाव मैदान से हट जाएं या नामांकन ही न कर सकें। प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पार्टी के तीन घोषित प्रत्याशियों को या तो नामांकन दाखिल नहीं करने दिया गया या उनसे वापस लेने के लिए मजबूर किया गया। दानापुर सीट का जिक्र करते हुए पीके ने तस्वीर दिखाते हुए कहा, "वहां बड़े बाहुबली अपराधी रीत लाल यादव जेल में हैं, जिसका फायदा बीजेपी उठा रही है। इस बार जनता के पास जन सुराज जैसा विकल्प था। हमारे उम्मीदवार अखिलेश उर्फ मुटुर शाह निर्वाचन कार्यालय तक नहीं पहुं...