पटना, सितम्बर 30 -- भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने आरोप लगाया है कि जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू ने चुनाव आयोग को अपनी गलत उम्र बताई है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भाजपा के नेताओं पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने की नाकाम कोशिश की है, वहीं, उनकी खुद की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में वह कुछ नहीं बोल रहे हैं। दानिश इकबाल ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि 2004 को लोकसभा चुनाव में आयोग में दिये गए उदय सिंह के एफिडेविट में उनकी उम्र 44 साल बतायी गई है। वहीं, पांच वर्षों के बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में उदय सिंह ने अपनी उम्र 57 साल बतायी है। इस तरह उनकी उम्र पांच वर्षों में 13 साल बढ़ गई। दानिश इकबाल ने इससे संबंधित कागजात भी अपने सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसमें उम्र में ...