पटना, नवम्बर 18 -- Prashant Kishor Jan Suraaj Party: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज पार्टी को मिली करारी हार का प्रशांत किशोर प्रायश्चित करेंगे। पीके ने 20 नवंबर को पश्चिम चंपारण जिले में स्थित महात्मा गांधी के भीतिहरवा आश्रम में एक दिन का मौन उपवास करने का ऐलान किया है। उन्होंने बिहार चुनाव में जन सुराज को मिली हार की जिम्मेवारी खुद पर ली और कहा कि हम लोग व्यवस्था परिवर्तन नहीं कर सके। हमारी सोच में कुछ गलती हुई होगी। यह जिम्मेवारी मेरी है और मैं खुद इसे स्वीकार करता हूं। हमारे लिए यह आत्मचिंतन का समय है। जिन लोगों की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सके, उनसे क्षमा मांगते हैं। इसलिए प्रायश्चित के तौर पर 20 तारीख को एक दिन का सामूहिक उपवास रखेंगे। प्रशांत किशोर ने गुरुवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि चुनाव में जन सुराज...