जहानाबाद, अप्रैल 28 -- मैं वोट मांगने नहीं आया हूं बल्कि आपको सलाह देने आया हूं अरवल सदर प्रखंड क्षेत्र के महुआ बाग में आयोजित जन सुराज पार्टी की सभा में बोले प्रशांत किशोर अरवल निजप्रतिनिधि। सूबे में जन सुराज की सरकार बनते ही दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले महिला पुरुष को 2000 प्रतिमाह पेंशन शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए सभी प्रकार का खर्च सरकर वहन करेगी। एक साल के अंदर बेरोजगार युवकों को कम से कम 10 से 12000 प्रतिमाह का रोजगार उपलब्ध करा दिया जाएगा। उक्त बातें सदर प्रखंड क्षेत्र के महुआ बाग में आयोजित जन सुराज उद्घोष सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने 10 वर्षों के दौरान बड़े-बड़े 10 राजनीतिक दल के मुख्यमंत्री को जि...