जहानाबाद, जनवरी 27 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। जन सुराज पार्टी के पदाधिकारियों की सोमवार को जहानाबाद के एरोड्राम प्रतिभानगर में संगठन के विस्तार पर लंबी चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने की। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. अभिराम सिंह ने कहा पार्टी की मजबूती के लिए संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों को तन-मन से काम करना होगा। उन्होंने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर जिला प्रभारी नंद किशोर यादव ने भी संगठन की मजबूती पर जोर दिया और कई प्रकार के सुझाव दिए। सांगठनिक बैठक में पार्टी के जिला प्रभारी नंदकिशोर यादव, वरिष्ठ नेता डॉ. अभिराम सिंह,युवा के अध्यक्ष प्रकाश बाबा, जहानाबाद सदर की पूर्व प्रखंड प्रमुख सह महिला सेल की जिलाध्यक्ष रेखा देवी...