पटना, अक्टूबर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हुई जन सुराज पार्टी की पहली ही कैंडिडेट लिस्ट पर सियासी बवाल हो गया। प्रशांत किशोर की पार्टी ने गुरुवार को पटना में जैसे ही 51 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया, वैसे ही हंगामा शुरू हो गया। पार्टी के पटना कार्यालय में टिकट न मिलने से नाराज हुए करीब एक दर्जन से ज्यादा नेताओं ने नारेबाजी करते हुए हंगामा कर दिया। इससे वहां गहमागहमी की स्थिति बन गई। इसके बाद सीनियर नेताओं ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया। प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि घर-परिवार की बात है। कुछ लोगों का टिकट कटा है तो उनकी थोड़ी नाराजगी और नाउम्मीद होना स्वाभाविक है। सभी को पता है कि जन सुराज में पैसे या बाहुबल का बोलबाला नहीं है। हमने समाज से जो वादा किया था उसे पूरा किया है। बिहार में जन सुरा...