नगर संवाददाता, सितम्बर 26 -- जहानाबाद जिले में आयोजित महिला रोजगार योजना में शुक्रवार को शिरकत करने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उनकी सारी संपत्ति सार्वजनिक है। प्रशांत किशोर एक कट्ठा जमीन भी बेनामी बता दें तो वे जनसुराज की गुलामी करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार को जनसुराज द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जिन भूखंडों की चर्चा की गई है, उसका जिक्र वे अपनी संपत्ति की घोषणा में कर चुके हैं। मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाले व्यक्ति पर आरोप आसानी से लगाए जा सकते हैं। हमनें उन्हें लीगल नोटिस दिया है। वे कोर्ट में तथ्यों के साथ जवाब प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन मे...