पटना, सितम्बर 27 -- जन सुराज पार्टी अपना पहला स्थापना दिवस 2 अक्टूबर को भव्य तरीके से मनाएगी। शनिवार को हुई पार्टी की कार्यकारी परिषद की बैठक में इस आयोजन और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पार्टी ने तय किया है कि 2 अक्टूबर को जिला और सब-डिवीजनल लेवल पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता महात्मा गांधी और डॉ. अंबेडकर के विचारों सहित जन सुराज की मूलभूत बातों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और मुख्यालय संयोजक नरेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं के लिए एक संकल्प पत्र जारी किया जाएगा। इसके अलावा, साल भर के कार्यों पर आधारित शॉर्ट वीडियो और भविष्य के कार्यक्रमों की जानकारी वाली एक अनुस्मारक भी सार्वजनिक की जाएगी, जिससे पा...