मुंगेर, अप्रैल 28 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बिहार सरकार ने 7 नवंबर 2023 को जातीय जनगणना के आंकड़े पेश किए और 22 नवंबर को कई बड़े वादे किए थे, लेकिन आज तक कोई वादा जमीन पर नहीं उतरा। जन सुराज अब इन मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगते हुए आंदोलन शुरू करने जा रहा है। रविवार को पूरब सराय स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में पार्टी के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर सरकार से कई तरह के सवाल किये। जन सुराज के मुंगेर जिला अध्यक्ष योगेंद्र मंडल ने कहा कि हमारी प्रमुख मांग यह है कि सरकार जातीय जनगणना और भूमि सर्वेक्षण पर श्वेत पत्र जारी करे। वहीं विचार मंच के अध्यक्ष संतोष सहाय ने कहा कि जनगणना में आरक्षण बढ़ाने की सिफारिश हुई थी, लेकिन आज तक आरक्षण नहीं बढ़ाया गया। 94 लाख परिवारों को 2 लाख रुपये रोजगार सहायता और 40 लाख बेघर परिवारों को 1.20 लाख रुपये देने का वादा ...