गया, अक्टूबर 13 -- विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज ने गया जिले की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बोधगया विधानसभा से लक्ष्मण मांझी, वजीरगंज से संतोष साव, बाराचट्टी से हेमंत पासवान, टिकारी से डॉ. शशि यादव तथा इमामगंज से डॉ. अजीत को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। जिला मुख्य प्रवक्ता रवि उर्फ गुड्डू वर्णवाल ने बताया कि पार्टी जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि बचे हुए पांच विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों का नाम भी जल्द घोषित किया जाएगा। जिला मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि जन सुराज की प्राथमिकता जनता से जुड़े मुद्दों को केंद्र में लाना है। पार्टी बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि जन सुराज का मकसद राजनीति में ...