पूर्णिया, जुलाई 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के धमदाहा मुख्यालय स्थित ग्राउंड में आगामी 16 जुलाई को जन सुराज की विशाल रैली आयोजित की गई है जिसमें पूरे विधानसभा के लोगों को आमंत्रित किया गया है। इस रैली का नाम बिहार बदलाव सभा रखा गया है। इस कार्यक्रम में प्रशांत किशोर और जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह शिरकत करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। इधर इस मसले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक तरफ जहां आम लोगों से इस रैली में भाग लेने की अपील की और बिहार में बदलाव का हिस्सा बनने का आग्रह किया वहीं रक्षा के मामले में प्रधानमंत्री को लताड़ा और कहा कि सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त होता है और दो पायलट ...