पटना, सितम्बर 8 -- जनसुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा है कि जनसुराज ओवरसीज के सदस्य अगले तीन महीने में बिहार का दौरा करेंगे। इस क्रम में वे अपने जिले या गांव में चल रहे जनसुराज के कार्यकलापों से जुड़ेंगे। साथ ही नवीनतम तकनीक, अनुभव और संसाधनों का उपयोग कर प्रशांत किशोर के नेतृत्व में चल रहे बिहार बदलाव के अभियान को और प्रभावी बनाएंगे। जनसुराज ओवरसीज के 50 से अधिक देशों में 4000 से अधिक सदस्य हैं। यह सभी अपनी मातृभूमि बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...