रामगढ़, जुलाई 3 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। भारत सरकार की ओर से 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक देशव्यापी वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का जिले में चितरपुर प्रखंड अंतर्गत भुचुंगडीह पंचायत से शुभारंभ की गई। इसका उद्देश्य हर ग्राम पंचायत स्तर पर सभी पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना व निष्क्रिय जन-धन खातों का पुनः सक्रियण करना है। जिसके लिए ई-केवाईसी के माध्यम से और नए खाते खोलने के लिए विशेष शिविर पंचायत भवन में लगाया गया। बीओआई के शाखा प्रबंधक कुलेश्वर कुमार, मुखिया सुनीता देवी सहित ढेरो ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...