गोरखपुर, मार्च 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भटवली महाविद्यालय के रक्षा विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. बलवान सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर जन सुरक्षा, लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा, सड़क दुर्घटना सुरक्षा तथा प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा के लिए जनजागरण करना है। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश सिंह ने की। संचालन डॉ. राम प्रसाद यादव ने तथा स्वागत डॉ. शुभ्रांशु शेखर सिंह ने किया। इस अवसर पर आईंक्यूएसी के समन्वयक प्रो. परीक्षित सिंह, इंद्रेश पांडेय, डॉ. शैलेश सिंह, विकास पाठक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...