हरिद्वार, जुलाई 28 -- डीएम मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने जलभराव, अतिक्रमण, भूमि विवाद, पेयजल, विद्युत, सड़क आदि की कुल 43 समस्याएं दर्ज कराईं। डीएम ने मौके पर ही 16 शिकायतों का समाधान कर शेष मामलों को त्वरित निस्तारण के लिए भेजा। मोहम्मदपुर पांडा के विरेन्द्र कुमार ने गांव के जोहड़ की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की। उन्होंने आरोप लगाया कि खसरा संख्या 456, जो राजस्व रिकॉर्ड में जोहड़ दर्ज है, उस पर नईम आदि ने पक्का मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। वहीं, अंकुर मल्होत्रा ने शिवालिक नगर स्थित डीवन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानों के अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...