रामपुर, मई 29 -- तहसील मे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम में किसी अधिकारी के शामिल नहीं होने पर आयोग की सदस्य ने नाराजगी जताते हुए उच्चाधिकारियों समेत शासन को अवगत कराने की बात कही है। बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की ओर से महिलाओं के कल्याण एवं सशक्ति करण के लिए एक कार्यक्रम आयोजित हुआ।जिसमे पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।कार्यक्रम के शुरु होने के बाद भी कोई अधिकारी कार्यक्रम मे शामिल नही हुआ।बाद मे नायब तहसीलदार के देर से पहुंचने पर महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने कड़ी नाराजगी जताई से कार्यक्रम से दूरी बनाने वाले अधिकारियों की शिकायत उच्चाधिकारी सहित शासन से करने की बात कही। महिला आयोग की ...