लखीसराय, दिसम्बर 30 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लखीसराय पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) द्वारा पुलिस कार्यालय कक्ष में सोमवार कों जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों ने साइबर अपराध सहित विभिन्न जनसंबंधी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। पुलिस उपाधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निराकरण के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम जनता की शिकायतों का समयबद्ध एवं निष्पक्ष समाधान पुलिस की प्राथमिकता है, विशेषकर साइबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई अत्यंत जरुरी है।जन सुनवाई के दौरान कई मामलों में मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जबकि कुछ मामलों में संबंधित थाना स्तर पर जांच कर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा ...