गंगापार, मई 28 -- तहसील में एसडीएम के न्यायालय के सामने तीसरे दिन बुधवार को भी अधिवक्ता श्यामा कांत तिवारी उर्फ बब्बन की भूख हड़ताल जारी रही। अधिवक्ता ने कहा कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाती। तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी। बुधवार को सुबह एसडीएम कोरांव आकांक्षा सिंह जब जन सुनवाई करने सभागार में बैठ गई तो आक्रोशित अधिवक्ताओं ने गेट को बंद कर दिया और कहा कि जब एसडीएम के पास अधिवक्ताओं से बात करने का समय नहीं है तो न्यायालय और जन सुनवाई भी नहीं होने दिया जाएगा। अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम सहित सभी अधिकारी वापस चले गए। आरोप लगाया कि कोरांव तहसील में आए दिन लेखपाल किसान तथा अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता करते रहते हैं। इसी कारण से अधिवक्ता श्यामा कांत तिवारी उर्फ बब्बन तिवारी सोमवार से भूख हड़ताल शुरु कर दिये हैं, और उनका कहना है कि जब...