मेरठ, मई 22 -- टाउन हाल में बुधवार को नगरायुक्त सौरभ गंगवार ने पार्षद और आम जनता की समस्याएं सुनी। समस्याओं में स्ट्रीट लाइट, टूटी सड़क, गंदगी नियमित सफाई न होना, जलभराव की समस्या बतायी। जन सुनवाई में लोगों ने कहा कि नगर निगम उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं। नगरायुक्त ने लोगों की समस्या सुन जल्द समाधान का आश्वासन दिया। वार्ड 7 के पार्षद नरेश सैनी ने समस्या बताते हुए कहा कि उनके वार्ड में पार्क है जिसमें कुछ असमाजिक तत्व के लोग गोबर डाल रहे हैं। जिसके कारण पार्क में गंदगी है आए दिन सांप निकलते रहते है। विरोध करने पर गाली गलौज करते है। वहीं वार्ड 48 की जनता ने कहा माधवपुरम में सीवर चोक होने के कारण जगह जगह जलभराव है और मच्छर पनप रहे है। जनसुनवाई में ...