आजमगढ़, सितम्बर 20 -- आजमगढ़। जन समान्य की समस्या का त्वरित निस्तारण और अपराध पर नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगी। जमीन संबंधित विवादों, महिलाओं के साथ घटित घटनाओं को त्वरित संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी। उक्त बातें नवागत एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद मीडिया कर्मियों से कही। वे 2016 बैच के आईपीएस हैं। मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनूं जनपद के निवासी है। इसके पहले वे प्रतापगढ़, कानपुर, भदोही, चंदौली के एसपी रह चुके हैं। ट्रेनिंग के दौरान नोएडा में एएसपी पद तैनाती हुई। ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग एएसपी पद पर वाराणसी में हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...