मथुरा, दिसम्बर 21 -- जन सांस्कृतिक मंच के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के आयोजन समिति की बैठक स्थानीय होटल में हुई। इसमें 4 जनवरी दोपहर 2:30 बजे से होटल मनभावन में आयोजन का निर्णय लिया। अध्यक्षता डॉ. आरके चतुर्वेदी ने की। उन्हें सर्वसम्मति से स्वर्ण जयंती कार्यक्रम की आयोजन समिति का संयोजक बनाया। कार्यक्रम में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा, वहीं 50 वर्षों के गौरवशाली इतिहास का फोल्डर बांटा जाएगा। समापन सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं हाई टी के साथ होगा। इसमें तय किया कि वर्ष 2026 में प्रतिमाह एक कार्यक्रम आयोजन होगा। इसके लिए एक-एक संयोजक नियुक्त होंगे। एक-एक कार्यक्रम की जिम्मेदारी डॉ. आरके चतुर्वेदी, दिनेश अग्रवाल, हरवंश चतुर्वेदी, दीपक गोयल, गौरव अग्रवाल, पवन चतुर्वेदी, मुरारी लाल अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवा...