गिरडीह, अगस्त 1 -- जमुआ। गुरुवार को जमुआ प्रखंड के मगहाकला पंचायत में गिरिडीह जिला के माले पार्टी के जिला सचिव कॉ. अशोक पासवान पहुंचे और मरहूम चरका अंसारी के नौजवानों द्वारा जन सहयोग से बनाए गए घर का जायजा लिया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि विडंबना है कि पंचायत का मुखिया एक विधवा को आवास उपलब्ध नहीं करवा पाए। कुछ दिन पहले इस पंचायत के चरका अंसारी का देहांत हो गया था। उनका घर नहीं रहने के कारण उनके परिवार को इस बारिश के मौसम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। वह अपनी समस्या को लेकर अपने पंचायत के मुखिया के पास कई बार गई लेकिन उन्हें आवास उपलब्ध नहीं कराया गया। तत्पश्चात इसी गांव के निवासी आर वाई ए जिला उपाध्यक्ष कॉ. असगर अली के नेतृत्व में पूरे गांव के जन सहयोग से एक पक्का मकान का निर्माण कराकर उन्हें उपलब्ध कराया गया। इसके लिए मग...