गढ़वा, नवम्बर 13 -- गढ़वा। झारखंड राज्य स्थापना के ‌दिवस के रजत जयंती के अवसर पर झारखंड राज्य जलछाजन योजना के अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के सहयोग से जन सहभागी केंद्र की ओर से सदर प्रखंड के उड़सुगी में अमृत सरोवर तालाब में वृक्षारोपण किया गया। उक्त अवसर पर जन सहभागी केंद्र के अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि गढ़वा प्रखंड के उड़सुगी में अमृत सरोवर तालाब पर 25 फलदार और इमारती पौधों का वृक्षारोपण किया गया है। स्वस्थ एवं समृद्ध जीवन के लिए वृक्षा रोपण करना अति आवश्यक है। बनाए गए अमृत सरोवर तालाब से आसपास के 10 एकड़ जमीन में धान, गेहूं, चना, सरसों, सब्जी की खेती स्थानीय किसान करते हैं। साथ ही लाभुक प्रभु पाल, नंदू पाल, महेंद्र पाल, रामा पाल, लक्ष्मण पाल सहित अन्य लोग मिलकर जीविकापार्जन कर रहे हैं। मौके पर सोशल मोबलाइजर आकाश कुमार, इंजीन...