गिरडीह, मई 21 -- गिरिडीह। मनरेगा में जेसीबी से काम करवाने में पूर्ण प्रतिबंध लगाने, मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम देने की गारंटी, प्रत्येक सप्ताह पंचायत सचिवालय में हल्का राजस्वकर्मी की उपस्थिति सुनिश्चित करने समेत जनता के अन्य सवालों को लेकर गिरिडीह सदर प्रखंड सहित अन्य प्रखंड कार्यालयों के समक्ष मंगलवार को भाकपा माले ने धरना दिया। धरना कार्यक्रम के बाद स्थानीय स्तर के अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया। गिरिडीह प्रखंड कमेटी की अगुवाई और नगर कमेटी के सहयोग से यह धरना दिया गया। जिसमें माले नेताओं ने जनमुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की। इसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन बीडीओ गणेश रजक को सौंपा गया। धरना कार्यक्रम में माले नेता राजेश सिन्हा और कन्हाई पांडेय ने कहा कि जमीन की रसीद काटने, म्यूटेशन करवाने सहित जनता के विभिन्न मुद्दे पर पैसे क...