सीवान, दिसम्बर 22 -- पचरुखी, एक संवाददाता। जेडीयू विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल ने रविवार को प्रखंड के दर्जनों गांवों का भ्रमण का जनता की समस्याओं को सुना, और समस्याओं के तत्काल निपटारा का आश्वासन दिया। इस दौरान गोपालपुर पंचायत के गोपालपुर और पागुरकोठी गांव में विधायक ने आम जनता से सीधा संवाद किया और ग्रामीणों की शिकायतें दर्ज की। ग्रामीणों ने विधायक से मुख्य रूप से सरकारी कर्मियों की मनमानी, सरकारी स्कूलों के संचालन और अव्यवस्थित शिक्षा व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की किल्लत और जर्जर सड़कों की मरम्मती कराने जैसी शिकायतें की। जनता की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा ही मेरी पहली प्राथमिकता है। जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे चुना है, मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा। किसी भी व्यक्ति को बुनियादी सुविध...