छपरा, मार्च 13 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण में चल रही कई बड़ी योजनाओं के पूरे होने पर लोगों को काफी सहूलियत होगी। राज्य सरकार सारण के लोगों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयासरत है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जो घोषणाएं की थी उन में अधिकांश घोषणाएं जमीन पर उतर रही है। यह बातें गुरुवार को शहर के सर्किट हाउस सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहीं। उन्होंने कहा कि जिले के तरैया अंचल के मौजा रामकोला में राजेंद्र कृषि महाविद्यालय का निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकीहै। इसके लिए 37.5 एकड़ भूमि का चयन कर स्वीकृत के लिए प्रस्ताव कृषि विभाग, बिहार के पास भेजा गया है। इसके अलावे सभी नगर निकायों में पथों के जीर्णोद्धार या निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये तक के प्राक्कलित राशि वाल...