रांची, अगस्त 19 -- रांची, संवाददाता। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ ने जन सरोकार से संबंधित अखबारों में छपी तीन रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है। अदालत ने तीनों मामलों को जनहित याचिका में बदलते हुए बुधवार को सुनवाई निर्धारित की है। अदालत की ओर से लातेहार में छात्रावास में लगी आग पर संज्ञान लिया है। वहीं, रांची स्टेशन के पास सरकारी बस स्टैंड और आईटीआई बस स्टैंड की बदहाली पर अदालत ने संज्ञान लिया है। इसी तरह, रांची के अशोक विहार में नाली पर कब्जा किए जाने पर संज्ञान लेते हुए सभी मामलों में सरकार से जवाब मांगा है। उक्त तीनों खबर अखबार में प्रकाशित हुई थी। मंगलवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने अखबार में छपी रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लेते हुए मामले में सरकार को प्रतिवादी बनाया है।

हिंदी हिन्दुस्ता...