हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता। भारतीय प्रेस दिवस पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्याशाखा में सोमवार को प्रिंट मीडिया का इतिहास और वर्तमान परिदृश्य विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार गणेश पाठक को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार दिलीप चौबे ने तकनीक और बाजारवाद के दौर में मीडिया की प्रासंगिकता पर विचार रखे। विजय यादव ने कहा कि प्रिंट मीडिया दस्तावेज की तरह है और उसकी विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए खबरों को सोच-समझकर लिखना आवश्यक है। गणेश पाठक ने कहा कि आज जन सरोकारों की पत्रकारिता की जरूरत है। संगोष्ठी में ओपी नेगी, जगमोहन रौतेला, दया पांडे, चन्द्रशेखर भट्ट, विपिन चन्द्रा, नवीन चन्द्र पाठक, नीमा पाठक, गणेश जोशी, भूपेन्...