खगडि़या, जनवरी 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता सदर प्रखंड के बरैय पंचायत में जन समाधान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। शिविर में लगभग साढ़े चार सौ आवेदनों में से एक सौ मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। बीडीओ पूरण साह ने बताया कि पंचायत के लोगों की समस्याओं को दूर करने के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पंचायतों में ही शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के दौरान पंचायत के लोगों के आवेदनों के आधार पर मामले का निष्पादन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बरैय में आयोजित जन समाधान शिविर में एक सौ मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। बीडीओ ने बताया कि लगभग साढ़े चार सौ मामले शिविर में आए। इसमें से अधिकांश राशन कार्ड से जुड़े हुए थे। वहीं पेंशन, जॉब कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र समेत अन्य योजनाओं से जुड़े मामले भी शिविर में आए। बीडीओ ने कहा...