चतरा, नवम्बर 24 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिले में सोमवार को कर्मचारी भवन परिसर में आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का दुसरे दिन भी जारी रहा, जिसमें जन समस्याओं के समाधान के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कार्यक्रम शुरू होते ही आवेदन जमा कराने वालों की लंबी कतारें लग गईं। सभी विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान की दिशा में पहल की। कार्यक्रम में सबसे अधिक आवेदन जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र और आय प्रमाणपत्र के लिए पहुंचा। कुल 734 आवेदन जमा हुए, जिनमें 381 तत्काल निस्तारित किए गए, जबकि 353 आवेदनों पर प्रक्रिया जारी है। कार्मिक विभाग को जाति और आवासीय प्रमाणपत्र के क्रमश: 72 और 70 आवेदन मिले। वहीं राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में आय प्रमाणपत्र के 76 आवेदन आए। कार्यक्रम में जन्म-मृत्यु प...