जहानाबाद, जुलाई 20 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले की जन समस्याओं के त्वरित समाधान कराने के लिए अरवल जिला विकास मंच की समीक्षात्मक बैठक मंच के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के द्वारा जनता का काम करने में आना-कानी की जा रही है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आम जनता को बिजली सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि इन सभी ज्वलंत समस्यायों को लेकर अरवल विकास मंच 26 जुलाई को जिला समाहरणालय पर धरना देगा। बैठक में अरवल विकास मंच के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...