मऊ, दिसम्बर 14 -- मऊ, संवाददाता। हिन्दू जागरण समिति के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को भीटी हनुमान नगर स्थित कैंप कार्यालय पर हुई। बैठक जन समस्याओं को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। साथ ही साथ सरकारी योजनाओं का पात्रों को लाभ दिलाने का संकल्प लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए हिन्दू जागरण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से पात्रों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को जन समस्याओं के निदान को लेकर एकजुट होने पर होने पर बल दिया। कहा कि हिन्दू जारगण समिति जनता की समस्याओं के निदान के लिए पूरी तरह से संकल्पित हैं। कहा कि हिन्दुत्व के समक्ष ढेर सारी चुनौतियां हैं, इन चुनौतियों का मिलकर सामना करने की आवश्यकता है। संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री एडवोकेट रामकृष्ण भारद्वाज ने कहा कि ...