बक्सर, मई 5 -- उत्साह 35 मामलों का ऑन द स्पॉट किया गया निपटारा प्रश्नों के उत्तर देने के लिए कई वार्ड पार्षद मौजूद डुमरांव, निज संवाददाता। नगर के विकास एवं आवास विभाग के आदेश पर चलाए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान लोग अपनी बातों को खुलकर जन प्रतिनिधियों के सामने रख रहे हैं। उनकी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है। सोमवार को नगर के विस्तारित क्षेत्र के वार्ड 4 में जनता संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने भाग लेते हुए प्रश्नों की झड़ी लगा दी। उनके प्रश्नों के उत्तर देने के लिए नप कर्मी से लेकर वार्ड पार्षद मौजूद रहे। वहीं, चेयरमैन प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे सुमित गुप्ता ने भी कई सवालों का जवाब देते हुए शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई महिलाओं ...